जेएनएन, शाहजहांपुर : 69 हजार शिक्षक भर्ती बेसिक बच्चों के बजाय शिक्षकों के लिए हितकर साबित हुई। काउंसिलिंग में शिक्षकों के पद के सापेक्ष विद्यालय विकल्प खोल दिए जाने से शिक्षिकाओं ने शहर से पांच किमी दूरी के विद्यालय चुने। इससे 800 एकल विद्यालयों को शिक्षक नहीं मिल सके। जबकि कई स्कूलों में पांच नए शिक्षक तक नियुक्त हो गए हैं। वहीं, 158 पुरुष शिक्षकों की पोर्टल से आज नियुक्ति की जाएगी।
जनपद में 2292 प्राथमिक विद्यालय समेत संविलियन के बाद करीब 2700 बेसिक विद्यालय है। इनमें 1900 स्कूलों में शिक्षकों के करीब पांच हजार पद रिक्त हैं। शासन ने स्कूलों में छात्र संख्या देखते हुए सृजित शिक्षकों के पद के सापेक्ष स्कूलों की सूची प्रदर्शित कर दी। इससे नव नियुक्त शिक्षकों ने दूसरे दिन भी घर के समीप के विद्यालय लॉक किए। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाली नव नियुक्ति शिक्षिकाओं ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों को वरीयता दी।
काउंसिलिंग में शिक्षिकाओं ने शहर के नजदीकी विद्यालयों का ही विकल्प चुना। 800 एकल विद्यालयों में किसी को भी शिक्षकों ने नहीं चुना। पुरुष शिक्षकों की नियुक्ति शासन स्तर से पोर्टल के माध्यम से की जा रही है।
राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
0 تعليقات