Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानव सम्पदा पोर्टल पर Half Day leave के बारे में जानकारी

 Half Day leave अगर आप लेते है तो CL में ही जोड़ी जाएगी और Half Day Leave लेते समय Number of days- के सामने 0.5 लिखकर आ जायेगा। 


👉दो Half Day leave लेने पर आपकी एक CL( Casual leave) बैलेंस से कम हो जाएगी।।  


शिक्षक साथियों अगर आप विद्यालय आये है और किसी आवश्यक कार्य की वजह से घर/कही और जाना पड़े या अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाए तो ऐसी स्थिति में आप  

*Half day Leave*  लेकर जा सकते है।    

जैसे आप CL लेते है उसी प्रॉसेस से आप:

 *Leave Type*- Casual Leave सेलेक्ट करें,  

*From Date-* जिस date में Half Day छुट्टी ले रहे है उस डेट को सेलेक्ट करे,

 *Half Day* पर टिक करें, 

*To Date-* इसमे भी जो डेट ऊपर सेलेक्ट किये है वही सेम डेट सेलेक्ट करें,

 *Ground-* किस वजह से Half Day Leave ले रहे है लिखें, *Adress-* जहां रहते है वहां का पता दर्ज करें,       *Submit* कर दें।  

आपकी Half day Leave मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी और आप स्कूल से जा सकते है।।

 *👉सुबह के समय Half Day Leave* सुबह के समय Half Day Leave के संबंध में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नही उपलब्ध है, लेकिन फिर भी कह सकते की जब स्कूल में रहकर अचानक स्वस्थ्य खराब या जरूरी काम आन पड़े तो Half day Leave ले सकते है,इसलियें जाहिर सी बात है सुबह के समय भी लिया जा सकता है, किसी का घर नजदीक है या दूर ही हो और सुबह के समय किसी वजह से विद्यालय न जा सके और लंच तक विद्यालय पहुचने की संभावना हो तो Half day Leave लिया जा सकता है  

इसको जानकार साथी क्लियर करें।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts