Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के लिए गठित होने वाले उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का मसौदा तैयार

 लखनऊ। प्रदेश में बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती के लिए गठित होने वाले उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का मसौदा तैयार हो गया हैं। शासन ने मंजूरी के लिए इसे मुख्यमंत्री के समक्ष पेश किया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा। 




बेसिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त और परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त स्कूलों और उच्च शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में भी शिक्षकों की भर्ती आयोग के जरिये ही कराने का प्रस्ताव है। इसमें एक अध्यक्ष और 7-8 सदस्य नियुक्त किया जाना प्रस्तावित है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग की आपत्तियों का निस्तारण करने के साथ ही सुझावों को स्वीकार कर प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष मंजूरी के लिए भेजा गया है। अगले वर्ष की शुरुआत में आयोग का गठन किया जा सकता है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts