उप्र लोकसेवा आयोग ने दो माह के अंतराल पर प्रतियोगियों के चेहरे पर फिर मुस्कान बिखेर दी है। आयोग ने पीसीएस 2018 की सबसे बड़ी भर्ती कराने के बाद अब पीसीएस 2020 प्रारंभिक परीक्षा का सबसे जल्द रिजल्ट देने का कीर्तिमान बनाया है। परीक्षा के बाद महज 40 दिन में परिणाम घोषित हुआ।
इतना ही नहीं आसन्न भर्ती में पदों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। इस कदम से मुख्य परीक्षा के लिए सफल होने वाले मेधावियों की तादाद में बड़ा इजाफा हुआ है।यूपीपीएससी की पीसीएस प्री परीक्षा 11 अक्टूबर को कराई गई थी। इम्तिहान में शामिल होने वालों की संख्या भी तीन लाख से अधिक है और चयन पांच वर्गो में होना है, फिर भी आश्चर्यजनक तरीके से रिजल्ट 40 दिन में आया है। इसी बीच दशहरा व दीपावली आदि का अवकाश भी रहा। यह परिणाम इसलिए भी चकित करता है, क्योंकि इसी आयोग में 2016 व उसके पहले की परीक्षाएं इन दिनों कराई जा रही हैं। आयोग ने इसके पहले 11 सितंबर को ही पीसीएस 2018 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया था। आयोग पीसीएस 2020 की भर्ती को लेकर शुरू से गंभीर रहा, करीब छह लाख प्रतियोगियों ने उस समय केवल 252 पदों लिए ही आवेदन किया था। आयोग अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार भर्ती आयोगों की बैठक में मुख्यमंत्री से मुखातिब हुए और अनुरोध किया कि प्रदेश के सभी विभाग अधियाचन भेज दें। सीएम ने सख्त आदेश दिया कि पीसीएस स्तर के सभी पदों का अधियाचन भेजा जाए।
0 تعليقات