शासन से द्विस्तरीय भर्ती प्रणाली की मंजूरी के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी ) की 26 नवंबर को होने वाली बैठक में न्यायालयों में लंबित मामलों के साथ नई भर्ती कार्यवाही को आगे बढ़ाने पर विचार की संभावना है।
आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को होने वाली बैठक में भर्ती कार्यवाही शुरू करने पर चर्चा होगी। कोरोना संक्रमण की वजह से जब लिखित परीक्षा आदि नहीं हो सकती थी, लंबित रिजल्ट जारी करने का काम किया गया। अब भर्ती की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी। आयोग आगे को कार्यवाही का कैलेंडर भी तैयार करेगा।
0 تعليقات