प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का डाटा अधिकांश जिलों में सोमवार को लॉक कर दिया गया। हालांकि, कुछ बीएसए और समय चाहते थे। उन्हें परिषद सचिव की ओर से रविवार को जारी पत्र में कहा गया था कि तय समय में ही कार्य पूरा करें।
जिलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के आवेदन निरस्त हुए हैं। हालांकि, परिषद ने उनकी संख्या घोषित नहीं है। कहा जा रहा है कि डाटा लॉक होने के बाद ही यह संख्या स्पष्ट हो सकेगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 दिसंबर को शिक्षकों की सूची का प्रकाशन हो सकता है। शिक्षक एक साल से गृह जिले में जाने की राह देख रहे हैं।
0 تعليقات