आज मंत्री जी से मुलाकात करने के लिये त्रिपुरेश पाण्डेय भाई, मनीष कुमार दुबे भाई, पीयूष शुक्ला भाई कल रात को ही अपने घरों से निकल गए थे। पीयूष शुक्ला भाई ने मण्डल अध्यक्ष बर्डपुर श्री नीतेश पांडेय जी के माध्यम से आज सभी अभ्यर्थियो की मुलाकात करवाई।
69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामलाः बेसिक शिक्षा मंत्री जी से तृतीय काउंसिलिंग को लेकर त्रिपुरेश पांडेय की टीम ने की मुलाकात‚ जाने क्या हुई बाते
जिसमे मंत्री जी से तृतीय कॉउंसिलिंग के विषय मे पूछा गया तो मंत्री जी का कहना था कि इसके सम्बन्ध में हमारे पास 1 लाख प्रार्थना पत्र आ चुके हैं। रिक्त सीट का ब्यौरा आने दीजिये, तब तक आप लोग धैर्य रखिये, इसको हम जल्द से जल्द करवाएंगे। आप लोग परेशान न हो, प्रत्येक जनपद में अभ्यर्थी इस विषय मे मुलाकात करते रहते है।
एक वीडियो मंत्री जी से मिलने का डाल रहे है, जिसमे आप देख सकते है मंत्री जी अभ्यर्थियो को धैर्य रखने का अश्वाशन देते है। क्योंकि भीड़ के कारण वीडियो छोटा बन पाया है।
इसके अतिरिक्त मण्डल अध्यक्ष जी के माध्यम से तृतीय कॉउंसिलिंग के विषय मे बात की गई। तो मंत्री जी का वही कहना था कि यह हमारे संज्ञान में है। रिक्त पद का ब्यौरा आने के बाद इसको शुरू करेंगे।। हालांकि मंत्री जी आज थोड़ा जल्दी में भी थे इसलिए अवैध संशोधन के विषय मे चर्चा नही हो पाई।
0 تعليقات