निरीक्षण को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों पर छिड़ा विवाद, सरकारों के बीच छिड़ा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है
निरीक्षण को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों पर छिड़ा विवाद, सरकारों के बीच छिड़ा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है
सरकारी स्कूलों के मुद्दे पर दिल्ली और यू०पी० की सरकारों के बीच छिड़ा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है ।
अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यू०पी० के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को दिल्ली आकर स्कूल देखने की चुनौती दी है ।
कहा है कि भले ही यू०पी० में सरकारी स्कूलों को देखने और फोटो खींचने पर रोक लगाई गई है , लेकिन दिल्ली में ऐसा नहीं है , आप जिस स्कूल को चाहें देख सकते हैं ।
इसके साथ ही केजरीवाल ने उस खबर को ट्वीट किया है , जिसमें आप विधायक ने यू०पी० के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को चुनौती दी थी ।
विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने 25 दिसंबर को पत्रकार वार्ता करने के बाद शहर के प्राथमिक स्कूल बेलसड़ का निरीक्षण किया था
इसके बाद विधायक ने कहा था कि यू०पी० के मंत्रियों ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को चुनौती दी थी , जिसे स्वीकार कर वह लखनऊ पहुंचे थे , लेकिन पुलिस ने उन्हें सरकारी स्कूल का निरीक्षण नहीं करने दिया ।
0 تعليقات