Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आउटसोर्सिग से नियुक्त होंगे 98 प्रवक्ता, उत्तर प्रदेश में बने 61 राजकीय डिग्री कालेजों में होगी नियुक्ति

 प्रयागराज : राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में 61 नए राजकीय डिग्री कालेज बनकर तैयार हो गए हैं। सोनभद्र, मथुरा, रायबरेली, महोबा, भदोही, हाथरस सहित 49 जिलों में राजकीय डिग्री कालेज बनाए गए हैं। अब उसमें पठन-पाठन कराने की तैयारी चल रही है। इसके तहत डिग्री कालेजों में अलग-अलग विषयों के प्रवक्ताओं की नियुक्ति आउटसोर्सिग से की जाएगी। शासन ने उच्च शिक्षा निदेशालय को उसकी प्रक्रिया 28 फरवरी तक पूरी करने का निर्देश दिया है।



प्रदेश में परास्नातक स्तर के 49 राजकीय डिग्री कालेज बनाए गए हैं। इसमें कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विषय में प्रवक्ता के 98 पदों पर भर्ती होगी, जबकि स्नातक स्तर के 12 नए राजकीय डिग्री कालेजों में वाणिज्य विषय के 24 प्रवक्ताओं की भर्ती की जाएगी। दोनों प्रकार के डिग्री कालेजों में प्रवक्ताओं की नियुक्ति आउट सोर्सिग से होगी। इसका चयन एजेंसी के जरिए किया जाएगा। एजेंसी के जरिए चुने गए शिक्षकों की अलग-अलग डिग्री कालेजों में नियुक्ति की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमित भारद्वाज का कहना है कि आउट सोर्सिग पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया शासन के निर्देशानुसार शुरू कर दी गई है। सारा कार्य तय तारीख के अनुरूप पूरा कराया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts