लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने प्रदेश सरकार से आम बजट-2021 में कर्मचारी एवं शिक्षक वर्ग के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की है। तिवारी ने रविवार को बयान जारी कर कहा है कि सरकार को कोविड काल में राज्य
कर्मचारियों एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए उनके छीने गए भत्ते सहित अन्य सुविधाएं बहाल करनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बजट में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को बहाल करने की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय 1. राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना को फिर से शुरू करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए बजट प्रावधान करने की मांग की है। उन्होंने सभी विभागों में रिक्त पड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर भर्ती करने की मांग की है। व्यूरो
0 تعليقات