एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा विभाग ने 76 ऐसे शिक्षकों की दोबारा जांच करने के निर्देश दिए थे, जो संदिग्ध हैं।
आदेश जारी हुए लगभग चार महीने बीत चुके हैं लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पाई है। शिक्षकों प्रमाणपत्रों की एक बार जांच हो चुकी है लेकिन एसटीएफ ने कहा है कि इन शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्रों का नए सिरे से सत्यापन करके रिपोर्ट दी जाए। महानिदेशक विजय किरन आनंद ने निर्देश दिए थे कि यदि इन शिक्षकों के प्रमाणपत्र सत्यापन में फर्जी निकले तो उनके खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए वेतन वसूली की जाए लेकिन सूचना अभी तक नहीं मिल पाई है। ये शिक्षक
गोरखपुर, देवरिया, चंदौली, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, उन्नाव, बाराबंकी, सोनभद्र, बलिया, सीतापुर, संतरविदास नगर, बस्ती, वाराणसी, मऊ, संतकबीर नगर, गाजीपुर, अयोध्या व लखीमपुर खीरी में तैनात हैं।
0 تعليقات