उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटआफ अंक जारी कर दिए हैं। आयोग की वेबसाइट पर समस्त अभ्यर्थियों का ब्योरा अपलोड किया गया है। अभ्यर्थियों को 25
फरवरी तक इसे देखने का मौका मिलेगा। इसके तहत सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2018, सहायक वन संरक्षक परीक्षा-2015, सम्मिलित अवर अभियंता सेवा परीक्षा-2013, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2014 व 2018 के अभ्यर्थियों का समस्त ब्योरा अपलोड किया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अर¨वद कुमार मिश्र ने बताया कि इस परीक्षा के संबंध में प्राप्तांक व श्रेणीवार कटआफ अंक से संबंधित कोई भी प्रार्थना पत्र सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
0 تعليقات