अजमेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन की द्वितीय चरण की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हो गई। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल फरवरी, मार्च, अप्रेल और मई में जेईई परीक्षा कराने का फैसला किया है। इसके तहत प्रथम चरण की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक हो चुकी है। अब 16 से 18 मार्च तक द्वितीय चरण की परीक्षा कराई जाएगी। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। चारों चरणों की परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे। एनटीए ने जेईई मेंस के सिलेबस में कटौती भी की है।
2.45 लाख विद्यार्थी देंगे जेईई एडवांस
जेईई मेन्स
के चारों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले करीब 2.45 लाख विद्यार्थी आईआईटी
में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस परीक्षा देंगे। यह परीक्षा मई में
प्रस्तावित है। परीक्षा आईआईटी खडग़पुर के तत्वावधान में कराई जाएगी। जेईई
मेन्स में उत्तीर्ण शेष विद्यार्थियों को विभिन्न नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ
टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले मिलेंगे।
यहां गिनती लायक टीचर्स, कुलपति हैं इसकी सबसे बड़ी वजह
रक्तिम तिवारी/अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में भर्तियों की गाड़ी आगे नहीं बढ़ रही। बीस शिक्षकों और छह अधिकारियों के भर्ती को लेकर विधायक अनिता भदेल ने विधानसभा में सवाल पूछा। उन्होंने स्थाई कुलपति की नियुक्ति और सर्च कमेटी के बारे में भी जवाब मांगा है।
विश्वविद्यालयय ने अक्टूबर 2016 में विभागवार 22 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला और अन्य संकाय के विषय शामिल हैं। जूलॉजी और बॉटनी विभाग में प्रोफेसर की नियुक्ति हो चुकी है। जबकि विषयवार/विभागवार 20 शिक्षकों की भर्ती और होनी है।
0 تعليقات