Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2021 Notification: यूपी टीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक, जानें पूरा शेड्यूल

 लखनऊ. यूपी में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी सरकार शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का आयोजन करने जा रही है. सरकार ने सोमवार को यूपी टीईटी 2020 अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, 25 जुलाई को परीक्षा कराई जाएंगी जबकि रिजल्ट 20 अगस्त को घोषित किया जाएगा.


दो पालियों में होगी परीक्षा
यूपी टीईटी की परीक्षा 25 जुलाई को दो पालियों में होंगी. सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होने वाली पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. 20 अगस्त को परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के एक महीने के अंदर सर्टिफिकेट दिया जाएगा.


18 मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
टीईटी परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी किया जाएगा. इसके एक हफ्ते बाद यानी 18 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 1 जून है जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 2 जून है. तीन जून को आप इसका प्रिंट ले सकते हैं. 15 जून तक जिला स्तर पर जनपदीय समिति परीक्षा निर्धारित करेगी. वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 14 जुलाई दोपहर से अपलोड कर दिये जाएंगे. 29 जुलाई को वेबसाइट पर आंसर की जारी की जाएगी. दो अगस्त तक आप आंसर की पर ऑनलाइन आपत्ति जता सकते हैं.

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts