नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSESSB TGT, PGT Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राज्य के ऐडेड जूनियर हाई स्कूलों (बेसिक स्कूलों) में सहायक
अध्यापक और प्रधानाध्यापक की भर्ती के लिए पहले से ही चल रही आवेदन प्रक्रिया के बाद अब माध्यमिक स्तर पर 15198 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) की भर्ती के लिए आवेदन आज, 16 मार्च से शुरू हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 12603 टीजीटी (बालक/बालिका) और 2595 पीजीटी (बालक/बालिका) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू की जा रही है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 11 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।यहां देखें आवदेन शुरू होने से सम्बन्धित नोटिस
यूपी 12603 टीजीटी भर्ती 2021 अधिसूचना यहां देखें
यूपी 2595 पीजीटी भर्ती 2021 अधिसूचना यहां देखें
भरना होगा आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए आवेदन के समय उम्मीदवारों को यूपीएसईएसएसबी द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क भरना होगा। उत्तर प्रदेश टीजीटी/पीजीटी भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि ईडब्ल्यूएस और एससी उम्मीदवारों को लिए 450 रुपये और एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क है।
जानें योग्यता
यूपी ऐडेड स्कूल टीजीटी भर्ती 2021 अधिसूचना (सं.01/2021 तिथि 15/03/2021) के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में स्नातक के साथ-साथ बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विषयवार योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
इसी प्रकार, यूपी ऐडेड स्कूल पीजीटी भर्ती 2021 अधिसूचना (सं.02/2021 तिथि 15/03/2021) के अनुसार उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही, आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम न हो। विषयवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
0 تعليقات