Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जीपीएफ के लिए भटक रही शिक्षक की पत्नी, आरोप- रिश्वत न देने के कारण उसे कागजात नहीं दिए जा रहे

 चित्रकूट। बेसिक विभा में कार्यरत शिक्षक जयगोविन्द मिश्र की मृत्यु के बाद से पत्नी नीतू देवी विभागीय कार्यालय में जीपीएफ की पत्रावली पाने के लिए भटक रही है। आरोप लगाया कि रिश्वत न देने के कारण उसे कागजात नहीं दिए जा रहे हैं। इस कारण मुख्यमंत्री समेत बीएसए को पत्र लिखा। पत्र में कहा यदि समस्या का समाधान न हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेगी।



झांसी के गुरुसराय निवासी नीतू देवी ने बताया कि पति जय गोविंद मिश्र चित्रकूट जिले में अध्यापक के पद पर वर्ष 1998 में प्राथमिक विद्यालय सेमरिया जगन्नाथवासी क्षेत्र में नियुक्ति हुई थी। वर्ष 2012-13 में प्राथमिक पाठशाला बंदरी में रहे और इसके बाद वर्ष 2013 में स्थानातंरण होकर अंतर जनपदीय जिला झांसी में हो गया। पति के विभागीय रिकार्ड जीपीएफ खाता संख्या छोड़कर बीएसए कार्यालय झांसी भेज दिए गए थे। शिक्षक पति 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होने के बाद कई बार उन्होंने संबंधित लिपिक एवं अधिकारियों को पत्र सौंप कर भुगतान की फरियाद लगाई। आरोप लगाया कि सारे रिकार्ड जमा करने के बाद 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई। रिश्वत न देने पर इधर-उधर चक्कर लगवाते रहे। इस कारण मानसिक तनाव से हार्टअटैक से वर्ष 2020 को पति का निधन हो गया। पति के मृत्यु के बाद से जीपीएफ मूल पत्रावली बीएसए कार्यालय में 15 जनवरी 2020 व लेखाधिकारी कार्यालय में 21 जनवरी 2021 को जमा कराई गई थी। इस संबंध में प्रभारी बीएसए सीएल चौरसिया ने बताया कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी नहीं है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts