प्रयागराज, । जिले में संचालित 20 कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में संविदा पर शिक्षिकाओं के 56 और दूसरे पदों पर चयन प्रक्रिया आठ महीने में भी पूरी नहीं हो सकी। 2021-22 सत्र के लिए आवेदन मांगे गए थे लेकिन सत्र पूरा होने में मात्र 10 दिन बचा है और आवेदक अब तक इंतजार कर रहे हैं। पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने 25 जून को विज्ञापन जारी कर 15 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन मांगे थे।
लगभग 25 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पूर्णकालिक शिक्षिका, लेखाकार, मुख्य रसोइया एवं सहायक रसोइया के पदों के लिए केवल महिलाओं से आवेदन मांगे गए थे। शिक्षिका व लेखाकार का चयन शैक्षणिक मेरिट पर जबकि मुख्य व सहायक रसोइया और चौकीदार का चयन साक्षात्कार से होना था। आयु सीमा 25 से 45 वर्ष थी।
● कस्तूरबा विद्यालयों के लिए 15 जुलाई तक लिए गए थे आवेदन
● दो लेखाकार, दो मुख्य और छह सहायक रसोइया के पद थी थे
पदों की संख्या
36 पूर्णकालिक शिक्षिका
20 अंशकालिक शिक्षक/शिक्षिका
2 लेखाकार
2 मुख्य रसोइया
6 सहायक रसोइया
2 चौकीदार
0 تعليقات