Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT : नई सरकार में चयनित शिक्षकों को समायोजन का तोहफा

प्रयागराज प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) – 2021 भर्ती परीक्षा में चयन परिणाम के समय भेजे गए पैनल से नियुक्ति न पाने वाले शिक्षकों को नई सरकार में समायोजन का तोहफा मिल सकता है। ऐसे करीब 500 शिक्षकों के समायोजन का प्रत्यावेदन चयन बोर्ड को मिला है। जिला विद्यालय निरीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर चयन बोर्ड नई सरकार के गठन के बाद शिक्षकों के समायोजन की तैयारी में है।



2021 की टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा चयन बोर्ड ने अगस्त 2021 में कराई थी। इसमें टीजीटी के 12603 और पीजीटी के 2595 पद थे। 31 अक्टूबर 2021 तक सभी के चयन परिणाम घोषित कर चयन बोर्ड ने विद्यालय आवंटन कर दिए। इसी के साथ जिलों में पैनल भी भेजा गया। 2021 के चयनित करीब 500 शिक्षकों का समायोजन अभी नहीं हुआ है। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर के मुताबिक अधियाचित पदों के सापेक्ष वर्ष 2021 के चयनित शिक्षकों का समायोजन करने के लिए सूची बोर्ड के समक्ष रखी जाएगी। बोर्ड के अनुमोदन के साथ ही समायोजन किया जाएगा। यह समायोजन अप्रैल के पहले सप्ताह में किया जा सकता है। इसी के साथ वर्ष 2016 के वंचित रह गए 20 से अधिक चयनितों का भी समायोजन हो सकेगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts