लखनऊ. योगी सरकार yogi government की कैबिनेट की बैठक (Yogi cabinet meeting) आज मंगलवार को सुबह 11 बजे आयोजित होगी. इसमें कई महत्त्वपूर्ण important एजेंडों पर चर्चा होगी.कैबिनेट cabinate की बैठक में यूपी UP के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर मंथन किया जाएगा. इसके लिए सीएम योगी CM Yogi ने विभागों vibhag से प्रस्ताव तैयार कर लाने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी Bjp के संकल्प पत्र से जुड़े बिन्दुओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं
- UPTET का रिजल्ट हो चुका है जारी, जाने- कितने हजार शिक्षकों के पदों में हो सकती है भर्तियां
- बेसिक में गलत जिला आवंटन में तीन साल से उलझे दो हजार से अधिक शिक्षक
- ईपीएफओ का आदेश, सभी शिक्षामित्रों का काटें पीएफ
- भर्तियों पर बढ़ा विवाद अभ्यर्थी हो रहे परेशान: कई भर्तियों का मामला पहुंचा है कोर्ट, आयोग को नियम में बदलाव करना पड़ा, इससे भर्ती प्रक्रिया लंबी खिंची
- मेडिकल कॉलेजों में सौ दिन में होंगी 3000 नियुक्तियां
- यूपीपीएससी : अभियंत्रण सेवा परीक्षा स्थगित, अब 29 मई को होगी
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लोकभवन में आयोजित योगी कैबिनेट बैठक meeting में संकल्प पत्र की घोषणाओं के कुछ बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी. बैठक meeting में सरकार Government के सभी मंत्री और विभागीय प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे. उद्योग, कृषि, स्वास्थ्य से जुड़े कई फैसलों पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी.
- सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती के पदों पर दिव्यांगों के लिए आरक्षण की नई व्यवस्था लागू
- सौ दिन में ही स्वरोजगार के बड़े द्वार खोलेगी योगी सरकार
- शिक्षा विभाग में वरीयता के आधार पर होंगे तबादले
- शिक्षा मित्र माहवार उपस्थिति प्रपत्र तारीख 1 से 31 तक, देखें और डाउनलोड करें,निचे क्लिक करें
- केन्द्रीय कर्मचारियों के आए अच्छे दिन, एक मई को खाते में आएंगे इतने रुपए, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोत्तरी
- कम हो जाएंगे प्रधानाध्यापक के पद,कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों में नहीं होगा प्रधानाध्यापक का पद
योगी सरकार yogi government की मंशा है रोजगार, किसान और महिलाओं समेत सभी क्षेत्रों से सभी वर्गों को फायदा पहुंचाया जा सके. निजी निवेश से यूपी Uttar Pradesh में एक करोड़ रोजगार दिलाने की तैयारी की जा रही है. इस पर श्रम विभाग समेत छह विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. आज योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक होने जा रही है कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं।
0 Comments