लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सरकारी नौकरियां देने का 100 दिनी लक्ष्य तय करने का निर्देश दिये जाने पर उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 19,801 पदों पर भर्तियां करने के लिए कमर कस रहा है।
आयोग अगले 100 दिनों के दौरान राजस्व लेखपाल के 8805, स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 9212 और निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के अधीन विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशक के 2504 पदों पर भर्तियां करने की तैयारी में जुट गया है। इन सभी भर्तियों में वही अभ्यर्थी बैठ सकते हैं जो आयोग की ओर से पिछले वर्ष आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल हुए हों और जिनके पास पीईटी का वैध स्कोर कार्ड हो। इन पदों पर भर्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किये जा चुके हैं। एएनएम के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा विगत छह फरवरी को प्रस्तावित थी लेकिन विधान सभा चुनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आयोग अब इन भर्तियों को आगे बढ़ाने की कार्यवाही कर रहा है। इनके अलावा आयोग ने सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 के तहत लिखित परीक्षा बीती 30 जनवरी को प्रस्तावित की थी। आयोग ने विधान सभा चुनाव के कारण लिखित परीक्षा की तारीख बढ़ाकर तीन अप्रैल प्रस्तावित की थी।
0 تعليقات