Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खुशखबरी: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते व पेंशनभोगियों की महंगाई राहत में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी के फैसले के मुताबिक महंगाई भत्ते व महंगाई राहत में बढ़ोतरी इस साल एक जनवरी से लागू होगी। महंगाई में होने वाली बढ़ोतरी की भरपाई के लिए यह बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन का 34 प्रतिशत हो गया है।


सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर यह बढ़ोतरी की गई है। महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ते व महंगाई राहत में होने वाली इस बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 9,544.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। पिछले साल अक्टूबर में भी महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। कोरोना काल में सरकार ने महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी। पिछले साल जुलाई में लगभग एक साल की रोक के बाद महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी और यह 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत पर पहुंच गया था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts