भूख-प्यास से परेशान होकर प्रशिक्षणार्थियों ने दोपहर बाद की शिकायत
टाउनशिप ब्लॉक मथुरा के शिक्षामित्रों एवं शिक्षकों को एफएलएन (बुनियादी साक्षरता व संख्या जान) पर आधारित बैच में चार दिवसीय प्रशिक्षण बीबीआर इंटरनेशनल स्कूल कोयला अलीपुर में दिया जा रहा है। सोमवार को सभी शिक्षामित्र प्रशिक्षणार्थी तय समय पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच लेकिन प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण से संबंधित कोई व्यवस्था नहीं थी। इससे शिक्षा मित्र नाराज हो गए और उन्होंने प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया।
सुबह के समय जैसे-तैसे प्रशिक्षण शुरू तो हो गया, लेकिन दोपहर तक प्रशिक्षण स्थल पर पीने का पानी भी नहीं मिला। इसे लेकर उनमें आक्रोश फैल गया। इसके संबंध में वहां प्रशिक्षण दे रहे एआरपियों से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि हमें तो सिर्फ प्रशिक्षण देना है, बाकी आप अन्य समस्याओं के लिए बीईओ से बात करें 2 बजे तक भी
किसी ने पानी और खाने को कोई व्यवस्था नहीं की और भूख प्यास से जब प्रशिक्षणार्थी शिक्षामित्र तड़पते दिखे तो प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष खेम सिंह चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारी, सभी उच्चाधिकारियों, डायट प्राचार्य, बीएसए की फोन से अवगत कराया। बीईओ ने फोन भी नहीं उठाया। इस पर शिक्षा मित्रों में आक्रोश फैल गया और सभी मौजूद शिक्षामित्र प्रशिक्षण का कार कर डायट प्राचार्य से मिलने डायट पहुंचे, लेकिन प्राचार्य नहीं मिले। फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने बीएसए से शिकायत करने की बोल दिया।
समस्या का कोई समाधान न होता देख सभी शिक्षामित्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे, वहां समस्याओं से अवगत कराया। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया बहिष्कार करने वालों में योगेंद्र सिंह ब्लाक अध्यक्ष मथुरा, धीरज चौधरी, रामचरन, हरभजन पोहप सिंह, मीना, अंजना, मनीष कुमार आदि शामिल थे
0 تعليقات