जिसमें मीरपुर रहीमाबाद प्राथमिक विद्यालय पर कोई शिक्षक नहीं मिला। छात्रों की प्रार्थना और पढ़ाई की शुरुआत भी बीईओ को ही करानी पड़ी। निरीक्षण के दौरान भदसा उप्रावि से अरविद कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रावि ढेकवारा से शिक्षामित्र, बारा से रीना सिंह व शिक्षामित्र बिदु यादव, गौरीशंकर सिंह बालिका जूनियर स्कूल इंदारा से सहायक अध्यापक आरती व आलोक कुमार सिंह, प्रावि कसारा से शिक्षामित्र जामवंती देवी, पूमावि डंगौली से अनुदेशक राजाराम यादव, कंपोजिट भुजौटी से शिक्षा मित्र रविद्र राजभर, प्रावि रेवरीडीह से शिक्षामित्र चंद्रपति सिंह, कंपोजिट विद्यालय शहरोज से शिक्षामित्र रीता राय, जूहा स्कूल कोपागंज से प्रधानाध्यापक, कंपोजिट एकौना से शिक्षक महेंद्रनाथ यादव, कंपोजिट पिपरौता से शिक्षक विनोद कुमार राय, आंबेडकर बा.प्रावि लैरोदोनवार से शिक्षक श्रीराम, प्रावि हसनपुर से प्रधानाध्यापिका नीलम देवी, कंपोजिट अलीनगर से अनुचर संतोष, अंबेडकर विद्यालय चोरपाखुर्द से शिक्षक रतिभान सिंह, जयप्रकाश व पल्लवी सिंह गायब मिले। सभी शिक्षकों का संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक निर्देश दिया गया है। इस बाबत बीएसए डॉ. संतोष कुुमार सिंह का कहना है कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
Important Posts
Advertisement
24 शिक्षक गैरहाजिर, एक दिन का वेतन रोका
मऊ। ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों परिषदीय विद्यालयों का बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 24 शिक्षक गैरहाजिर मिले। बीएसए ने इनके एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा। बीएसए ने क्रास टीम गठित कर विद्यालयों का निरीक्षण कराया।
