Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानाध्यापक ने शिक्षक को पीटकर किया घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक

गोराडीह : प्रखंड अंतर्गत सारथ डहरपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय डंडा बाजार में प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार सिंह ने सहायक शिक्षक विनोद कुमार को पीटकर घायल कर दिया। जिसके बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इससे बच्चों का पठन-पाठन कार्य ठप हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को 3 घटे तक बंधक बनाया ।गोराडीह पुलिस ने पहुंचकर आरोपी शिक्षक को अपने साथ ले गई ।घायल शिक्षक के स्वजन


द्वारा प्रधानाअध्यापक पर केस करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है। उधर घायल शिक्षक विनोद कुमार को अन्य शिक्षकों की मदद से गोराडीह पीएचसी ले जाया गया ।बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया ।घायल शिक्षक के स्वजन ने बताया कि विनोद कुमार सिंह को गुप्ताग और चेहरे पर चोट लगी है। विद्यालय में मारपीट से आहत मुखिया प्रतिनिधि गोपाल यादव सहित ग्रामीण बजरंगी यादव, सुभाष यादव सुमन कुमार सिन्हा विकास यादव ,विनोद यादव, रामशरण यादव दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने पूर्व में भी एक शिक्षक को पीटने की कोशिश की थी। प्रधानाध्यापक के ऐसे व्यवहार से बच्चों के मानसिकता पर बुरा असर पड़ता है।कुछ महिलाओं द्वारा प्रधानाध्यापक पर रसोइयों के साथ अभद्र व्यवहार करने की चर्चा की जा रही थी । ग्रामीणों ने बताया की प्रधानाध्यापक ने तीन शादिया कर रखी है ।पत्‍‌नी विद्यालय में आकर प्रधानाध्यापक से झगड़ती है ।जिससे पठन-पाठन बाधित होता है । जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक ने उन्नयन का वीडियो जिले के वरीय अधिकारी को भेजने के लिए कहा था। तकनीकी खराबी के कारण नहीं जा पाया जिससे गुस्से में आकर सुभाष सिंह ने विनोद कुमार सिंह के ऊपर लात घुसे बरसाने शुरू कर दिए काफी मशक्कत के बाद अन्य शिक्षकों की मदद से विनोद सिंह को बचाया गया। ग्रामीणों ने आशका जताई है कि ऐसे मारपीट करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करते हुए यहा से स्थानातरण नहीं किया गया तो विद्यालय में अप्रिय घटना घट सकती है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जाच कर दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts