सीटेट व बीटेट उतीर्ण अभ्यर्थियों ने इंदिरा ग़ांधी स्टेडियम में जिला अध्यक्ष चेतन कुमार के अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय आंदोलन एवं शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव को लेकर जिला के सभी उतीर्ण
अभ्यर्थियों को संगठित कर अधिक से अधिक संख्या बल के साथ पटना पहुचने का आह्वान किया। वंचित अभ्यर्थियों का कहना हैं कि हम सभी विगत 3 वर्षों से शिक्षक बहाली का इंतजार में हैं। लेकिन सरकार के द्वारा सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नही मिल रहा हैं। शिक्षा मंत्री ने पूर्व रूप में आश्वासन दिया था कि मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगा।लेकिन अभी तक जारी नही हुई। पुनः शिक्षा विभाग के तरफ से कहा गया कि 6ठे चरण की बहाली प्रक्रिया समाप्त होते ही अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 7वे चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी होगी ।वहीं विशेष चक्र की काउंसलिंग के बाद नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया जा चुका हैं।फिर भी शिक्षा विभाग ने अभी तक 7वे चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी नही की हैं।
इस मामले पर शिक्षा मंत्री भी बार बार अपने बयानो से पलट जा रहे हैं। बैठक में उपाध्यक्ष दिव्यांशु कुमार,अंकित कुमार, सचिव विकास कुमार, मीडिया प्रभारी रूपेश कुमार झा,जिला प्रवक्ता रूपेश कुमार झा,मनीष कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, नीरज कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार, सुभाष कुमार झा,प्रियंका झा, बीबी रईसा, अखिलेश कुमार,अतुल सिंह, विजय कुमार दास,नितेश कुमार, बीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मीतू कुमारी मौजूद थे ।
0 تعليقات