लखनऊ : बढ़ती गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब सोमवार से स्कूलों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। मगर शिक्षकों को दोपहर डेढ़ बजे तक स्कूलों में रूकना होगा। वह इस एक घंटे में अन्य प्रशासकीय कार्य करेंगे। वहीं स्कूलों में प्रार्थना सभा व योगाभ्यास सुबह 7:30 बजे से सुबह 7:40 बजे तक होगी। मध्यावकाश प्रात : 10 बजे से प्रात: 10 :15 बजे तक होगा।
- UPTET 2021 Result Will Be Announced Tomorrow, Note Official Website and Login Details Required To Check
- UPTET Result 2021: 70 हजार सीटों पर शिक्षक भर्ती की उठी मांग, योगी आदित्यनाथ को लिखा खत
- UPTET Final Answer key 2022: यूपीटेट रिजल्ट कल, आज जारी होगा फाइनल आंसर की, जानें चेक करने का तरीका
- UPTET Result 2022: इस समय तक जारी होगी UPTET फाइनल आंसर-की, कल आएंगे रिजल्ट
- UPTET 2021 Final Answer Key to be released today on updeled.gov.in - Get direct link here
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से यह आदेश जारी कर दिए गए हैं। बीती 30 दिसंबर 2021 को आदेश जारी कर एक अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2022 तक परिषदीय स्कूलों में कक्षाएं सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन गर्मी के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में स्कूलों के समय में बदलाव कर राहत दी गई है।
- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 संशोधित उत्तर माला के संबंध में आदेश जारी।
- 'स्थानांतरण व तैनाती नियमित प्रक्रिया, इससे न हों विचलित': बीएसए
- पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सांसदों को भेजेंगे ज्ञापन
- नई भर्ती के रिक्त पदों पर समायोजन विज्ञापन में घट सकती है पदों की संख्या
- सिर्फ सीयूईटी के स्कोर का इस्तेमाल करें केंद्रीय विश्वविद्यालय: यूजीसी
- गणित, विज्ञान का फर्जी पर्चा वायरल करने पर मुकदमा, 6742 विद्यार्थियों ने छोड़ा हाईस्कूल अंग्रेजी का इिम्तहान
वहीं शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी विद्यार्थियों को यूनीफार्म, स्वेटर, जूता, मोजा व स्कूल बैग खरीदने के लिए धनराशि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता व अभिभावक के खाते में भेजी जानी है। ऐसे में उनका संपूर्ण ब्योरा एकत्र करें। स्कूल चलो अभियान के तहत नए बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के साथ-साथ उनका ब्योरा प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट करें। पूर्व में पंजीकृत छात्रों का नवीनीकृत कराने के साथ-साथ बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का काम प्राथमिकता पर करें।
0 تعليقات