'स्थानांतरण व तैनाती नियमित प्रक्रिया, इससे न हों विचलित': बीएसए

महराजगंज। विभाग में स्थानांतरण व तैनाती नियमित प्रक्रिया है। इससे विचलित हुए बिना सभी को अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी व तत्परता से करना चाहिए। अपने अच्छे कार्य व्यवहार से सभी को संतुष्ट करने का प्रयास करना चाहिए।


ये बातें बुधवार को बीएसए कार्यालय में आयोजित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विदाई कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि अल्प कार्यकाल में अपने व्यवहार से बीएसए ने सभी को प्रभावित किया स्थानांतरित हुए बीएसए ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जिले में तैनाती के दौरान कार्यालय, शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों व प्रशासन का जो सहयोग मिला वह आजीवन याद रहेगा। विदाई कार्यक्रम में वित्त लेखाधिकारी दुर्गेश यादव, बीईओ श्यामसुंदर पटेल, चंद्रभूषण पांडेय, गरिमा यादव, राजकिशोर सिंह, प्रदीप शर्मा, सुधीर कुमार, विनयशील मिश्रा, आंनद मिश्रा, पिंगल प्रसाद राणा, अगनित कुमार, जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा, अनुपम पाल, आरपी सिंह, दिनेश मिश्रा, वरिष्ठ सहायक मनीष सिंह, संजय कुमार, कुलदीप चौधरी, विजय आनंद, यशवंत सिंह, राकेश खन्ना, मंजय, अशोक, सुनीता आदि मैजूद रहे।

No comments:

Post a Comment