स्कूलों को संविलियन और कंपोजिट श्रेणी में शामिल करने के बाद भी समस्या जस की तस
धामपुर नगर क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों का टोटा है। शिक्षकों की कमी के कारण अधिकांश स्कूल शिक्षामित्रों के भरोसे चल रहे हैं। नगर क्षेत्र में 12 प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। शिक्षकों की कमी को देखते हुए इनमें से कई प्रथमरी स्कूलों को मिलाकर संविलियन और कंपोजिट विद्यालय बना दिए गए ऐसा किए आने से अब स्कूलों की संख्या 12 से घटकर सात तो हो गई पर अभी भी कई ऐसे स्कूल हैं, जो केवल शिक्षामित्रों के भरोसे चल रहे हैं।
- राज्य विश्वविद्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य, देखें आदेश
- संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( पॉलिटेक्निक ) 2022 के ऑनलाइन आवेदन पत्रों के संबंध में, परीक्षा कार्यक्रम जारी
- सभी BSA, DC, एवं BEO, कृपया ध्यान दें :-शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रेरणा पोर्टल पर नव-प्रवेशित बच्चों के पंजीकरण की अद्यतन के संबध में
- बेसिक शिक्षा अधिकारी को बंद मिले स्कूल तो कहीं शिक्षक अनुपस्थित, नोटिस देकर वेतन रोकने की कार्रवाई
नगर क्षेत्र में कुल 12 प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं इनमें स्कूलों में चार प्राइमरी स्कूल शिवाजी, तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले और सुभाष प्राइमरी स्कूल, खंड शिक्षा अधिकारी धानपुर के कार्यालय परिसर में संचालित हैं। इन सभी स्कूलों को अब एक संविलियन स्कूल में शामिल कर
दिया है। इन चारों स्कूलों को मिलाकर इनमें 60 बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को पढ़ाने को तोन शिक्षक और दो शिक्षामित्र तैनात है। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय और लक्ष्मीबाई प्राथमिक विद्यालय को कंपोजिट विद्यालय में शामिल कर दिया गया है। इन दोनों स्कूलों में 36 बच्चे पंजीकृत हैं। बिना है कि नगर क्षेत्र में शिक्षकों का टोटा होने से इस कंयोजिट स्कूल को केवल एकल शिक्षामित्र के भरोसे हैं। इस स्कूल में कोई और शिक्षक की तैनाती नहीं है। नगर के सरस्वती प्राथमिक विद्यालय में 15 बच्चे पंजीकृत हैं। इस विद्यालय में एक भी शिक्षक, शिक्षामित्र की तैनाती नहीं है। इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने को व्यवस्था के तहत दूसरे स्कूलों के एक-एक शिक्षक की व्यवस्था की जा रही है। सरोजनी नायडू और आदर्श प्राथमिक विद्यालय में केवल 14 बच्चे पंजीकृत हैं, यह स्कूल भी केवल एक शिक्षामित्र के भरोसे चल रहा है। कमला नेहरू प्राथमिक विद्यालय में 35 बच्चों को पढ़ाने के में लिए केवल एक ही शिक्षामित्र कार्यरत है।
- नया आयोग हाशिए पर, चयन बोर्ड करेगा भर्तियां: अब होंगी ये भर्तियां
- शिक्षकों-प्रधानाचार्यों के 7268 पद मिले रिक्त, 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल हुई यह भर्ती
- UP Police 9534 एसआई भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 25 अप्रैल से
- पीसीएस-2022 के लिए एक पद पर 2420 दावेदार
- नियुक्ति में आरक्षण से इन्कार पर पुनर्विचार करने का हाई कोर्ट ने दिया निर्देश
- सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश से मिले 6800 अभ्यर्थी
- निर्धारित समय तक दफ्तर में कार्मिक रहें उपस्थित, अभी नहीं हो रहा पालन: मुख्य सचिव
0 تعليقات