औरेया: अछ्ल्दा में बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag में शिक्षकों teachers की तैनाती से पहले बरती गई लापरवाही का एक मामला सामने आया है। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय गौतला में फर्जी दस्तावेजों Documents पर शिक्षक Teacher बने आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया। तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी BIO राजेश सिंह चौहान ने 15 मई 2021 में गांव कनमऊ थाना दिबियापुर निवासी सहायक शिक्षक Teacher विनोद कुमार पुत्र रामबाबू राठौर के खिलाफ कई धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया था। तफ्तीश कर रही पुलिस को स्नातक की डिग्री में गड़बड़झाला मिला। अछ्ल्दा थाना उप निरीक्षक हरिकेश कुमार ने बताया कि आरोपित शिक्षक के शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र व प्रमाणपत्रों Documents की जांच की गई।
- डीएलएड (बीटीसी) परीक्षा वर्ष-2022 का कार्यक्रम जारी
- यूपी: विश्वविद्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य, इसी प्रणाली के आधार पर जारी होगा जून का वेतन
- 69 हजार भर्ती के अंतर्गत 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सीएम, डिप्टी सीएम व विपक्ष नेता अखिलेश यादव से की मुलाकात
- एकीकृत मेरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रान्सफर सिस्टम विकसित किये जाने हेतु मानव सम्पदा पोर्टल पर राज्य सरकार के सभी कार्मिकों का सेवा संबंधी विवरण अंकित किये जाने के संबंध में ।
यह कवायद तकरीबन 11 माह चली। निचली गंग नहर गांव कमारा पुल के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
वर्ष 2006 भर्ती के तहत शिक्षक Teacher की तैनाती है। बिधूना ब्लाक से वर्ष 2011 में स्थानांतरित transfer होकर अछल्दा ब्लाक के गौतला प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya में तैनाती हुई थी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया है कि जांच में काफी समय लगा। आरोपित करीब 15 वर्ष से फर्जी अभिलेखों fake documents के आधार पर नौकरी job's कर रहा था। कोर्ट Court से जेल भेजने की कार्रवाई हुई है।
- शिक्षक को प्रताड़ित करने वाले आरोपी बीईओ पर कार्रवाई, जानें क्या है मामला
- शिक्षा मित्र, अनुदेशक घर-घर जाकर बच्चों को चिह्नित करेंगे और उनका नामांकन कराएंगे।
- UPSESSB : 100 दिन की कार्ययोजना में नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करना शामिल नहीं
- योगी कैबिनेट की बैठक खत्म,इन 14 प्रस्तावों में कैबिनेट ने लगाई मुहर
- कक्षा 3 दिनांक 11 से 16 अप्रैल तक भरी हुई शिक्षक डायरी देखें
0 تعليقات