Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

10 शिक्षक-शिक्षामित्र अनुपस्थित, रोका वेतन-मानदेय

 ज्ञानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों ने शुक्रवार को ज्ञानपुर, डीघ, अभोली, सुरियावां, भदोही और औराई ब्लॉक के 45 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसमें 10 शिक्षक और शिक्षामित्र अनुपस्थित

मिले। सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। बीएसए सुबह सवा आठ बजे प्राथमिक विद्यालय लखनों पहुंचे। यहां शैक्षिक गुणवत्ता, साफ-सफाई ठीक मिली। खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में डीघ के बारीपुर स्कूल में जितेंद्र कुमार, सुरेखा, अंजनराज यादव, जंगलपुर में किरन देवी, किरन शुक्ला, चेरापुर में आरती सिंह, सीकीचौरा में धीरेंद्र कुमार पांडेय, जंगीगंज द्वितीय में ज्योति तिवारी, अभोली के गंगारामपुर में मिलन यादव और गौरा में सुुजाता शुक्ला अनुपस्थित मिलीं। सभी का वेतन और मानदेय अग्रिम आदेश तक रोका गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts