राठ। कंप्यूटर कक्ष में सीट को लेकर दो छात्रों के बीच हुए विवाद में एक छात्र ने प्रधानाचार्य से शिकायत कर दी। दूसरे छात्र ने प्रधानाचार्य व शिक्षक पर जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट का आरोप लगाया है।
थाना मझगवां गांव निवासी राजकिशोर अहिरवार ने बताया उनका पुत्र भूपेंद्र नौरंगा के एक इंटर कालेज में कक्षा नौ का छात्र है। बुधवार को उसने कंप्यूटर कक्ष में अपना नंबर होने की बात कह दूसरे छात्र को सीट से उठा दिया आरोप लगाया छात्र द्वारा शिकायत करने
पर प्रिंसिपल मदन व सहायक अध्यापक शिवम ने भूपेंद्र के साथ मारपीट की। उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई है। शिक्षक व प्रधानाचार्य पर जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप है।
प्रधानाचार्य मदन राजपूत ने कहा आरोप झूठे है। छात्र के अभिभावक से बात की जा रही है। मझगवां एसओ पंधारी सरोज ने कहा तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। (सवाद)
0 تعليقات