सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (2016) में चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त 899 पदों पर प्रतीक्षा सूची से तैनाती दी जाएगी।
हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर विषयवार रिक्त पदों की सूची जारी कर दी है। अब नवीन अधिमानता भरने के लिए चयन बोर्ड की ओर से 27 नवंबर तक निर्देश जारी किए जाएंगे। उसके बाद 28 से 30 नवंबर तक अधिमानता प्राप्त कर संस्था आवंटन होगा।इसके बाद प्रत्येक अभ्यर्थी के नाम के आगे ई-मेल आईडी का विवरण सहित 15 दिसंबर तक पैनल जारी होगा। इसके बाद संबंधित अभ्यर्थियों को ई-मेल से सूचित करते हुए संबंधित प्रबंधतंत्र को 31 दिसंबर तक आवश्यक निर्देश भेजे जाएंगे।
0 تعليقات