अलीगढ़! बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के स्कूलों school में शिक्षक व शिक्षामित्रों की मनमानी नहीं रुक रही है। वे बच्चों को नियमित नहीं पढ़ा रहे हैं।खंड शिक्षाधिकारियों BIO व जिला समन्वयकों
द्वारा किए गए स्कूलों school के निरीक्षण में 32 सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र व हेड मास्टर अनुपस्थित मिले। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने उन्हें कारण बताओ नोटिस notice देकर 15 November तक स्पष्टीकरण मांगा है।ये मिले अनुपस्थित
टप्पल ब्लाक के किशनपुर स्कूल में शिक्षामित्र shikshamitra लता शर्मा, अतरौली के जुझरका में जितेंद्र कुमार, अकराबाद के कौड़ियागंज में नर्मदा शर्मा, सहायक अध्यापक शाइस्ता मुसावर, सहायक अध्यापक सतीश कुमार, धनीपुर के हरदुआगंज में शिक्षा मित्र रेनू गुप्ता, देवी नगला की शिक्षा मित्र दीपमाला, जवां वाजिदपुर की सहायक अध्यापक वीनू कंबोज, अतरौली के चैंडोला के हेड मास्टर जय प्रकाश पुष्कर, महेशपुर की सहायक अध्यापक जीनत परवीन, इगलास के स्कूल मिलिक के शिक्षामित्र राकेश कुमार, नवा नगर के शिक्षामित्र नरेंद्रपाल सिंह।
जवां वाजिदपुर के शिक्षा मित्र मो. अनवर, बिजौली के स्कूल तोछी की सहायक अध्यापक सीमा, शिक्षा मित्र प्रवीन कुमार, जवां के भोजपुर गढ़िया की शिक्षामित्र अंजू कुमारी, महेशपुर की प्रीति, अतरौली के जिझरका की शिक्षा मित्र रानी शर्मा, सहायक अध्यापक श्वेता डेंगारे, अलीगढ़ की बालक पाठशाला नंबर 14 की शिक्षामित्र शबाब रिजवी, लोधा के स्कूल करीला की शिक्षा मित्र अनीता देवी, शिक्षा मित्र देवकी देवी, अतरौली वार्ड तीन की शिक्षामित्र विमलेश, इगलास के नगला डागुर की शिक्षा मित्र भुवनेश्वरी शर्मा, सहायक अध्यापक सोनम सिंह, बिशनपुर की सहायक अध्यापक अन्नू गोयल, सहायक अध्यापक अमित कुमार कटारा, इगलास के गिंदौली स्कूल की सहायक अध्यापक रानी कुमारी, खैर ब्लाक की पला सल्लू की सहायक अध्यापक सरोज कुमारी व अकराबाद के स्कूल धोरी के शिक्षा मित्र श्रीनिवास अनुपस्थित मिले थे।
0 تعليقات