लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने परिषदीय शिक्षकों का वरिष्ठता व ज्येष्ठता के आधार पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग की है।
इस संबंध में एसोसिएशन ने प्रांतीय अध्यक्ष विनय सिंह व उपाध्यक्ष संजीव संखवार के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के अंदर स्थानांतरण व पदोन्नति की रुकी प्रक्रिया को शुरू किया जाए। पति-पत्नी दोनों यदि शिक्षक हैं तो एक ही जिले में नियुक्ति को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा शिक्षकों से जुड़ी अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग भी एसोसिएशन ने की है। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।
0 تعليقات