ज्ञानपुर। शासन-प्रशासन की सख्ती का असर भी कुछ शिक्षकों पर नहीं पड़ रहा है। हिदायत के बाद भी वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं ला रहे। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार और मंगलवार को चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहां बिना सूचना के शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी का एक-एक दिन का वेतन रोका गया।
बीएसए ने सोमवार को अभोली ब्लॉक के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नजरपुर का निरीक्षण किया। जहां सहायक अध्यापक कुंवर विश्वनाथ प्रताप सिंह, शिक्षामित्र महेंद्र कुमार यादव, अनुदेशक कृष्णकांत सागर, सत्य प्रकाश चौरसिया अनुपस्थित रहे। सभी का वेतन और मानदेय रोका गया। इसी तरह भदोही के बभनौटी विद्यालय में सोनी जायसवाल, डीघ के जंगीगंज प्रथम में कीर्ति श्रीवास्तव अनुपस्थित रहीं। मंगलवार को डीघ के पूरेकानूनगोयान में राम प्रकाश दूबे बिना सूचना के गायब मिले। सभी का एक दिन का वेतन रोका । उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा उन पर कठोर कार्रवाई होगी।
0 تعليقات