मुजफ्फरनगर। बुढाना ब्लॉक क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका के व्हाट्सएप पर एक शिक्षक ने आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेज दी। शिक्षिका को बदनाम करने के इरादे से एक किसान संगठन के ग्रुप पर भी आपत्तिजनक मेसेज भेज दिए। पीडि़ता ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं।
शिक्षिका का आरोप है कि शिक्षक प्रेम पाल सिंह लंबे समय से उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। वह बात बात पर गाली गलौज करते है। उसके मोबाइल व्हाट्सएप नंबर पर गलत मेसेज और आपत्तिजनक वीडियो भेजे है। आरोप है कि शिक्षक ने स्कूल के ग्रुप में भी मेसेज और गाने वाले वीडियो भेजे। एक किसान ग्रुप में भी शिक्षिका के बारे में मेसेज भेज दिए। महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 تعليقات