Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा : पदोन्नति, स्थानांतरण को लेकर शैक्षणिक कर्मचारियों में आक्रोश, 22 जून को महानिदेशक के यहाँ धरना

 लखनऊ। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी काफी दिनों से पदोन्नति व स्थानांतरण के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में वे कई बार विभागीय अधिकारियों से मिले, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में अब उन्होंने 22 जून को महानिदेशक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।





यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि निदेशालय की ओर से किए गए अनियमित स्थानांतरण आदेशों को संशोधित करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए धन आवंटित करने, कई लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने का अनुरोध अपर शिक्षा निदेशक बेसिक से किया गया था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मिलकर कई बार पदोन्नति व अन्य लंबित प्रकरणों का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है। उनकी ओर से अपर शिक्षा निदेशक को निर्देश देने के बाद भी प्रकरण का निस्तारण नहीं किया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts