लखनऊ। प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में चल रही तबादला प्रक्रिया में काफी संख्या में शिक्षकों ने रुचि दिखाई है। शनिवार को आवेदन की आखिरी तिथि थी। देर रात तक एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए 45500 से अधिक और जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए 30 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किये हैं.
वहीं दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने शिक्षकों के तबादले के लिए किए गए आवेदन के गहनता से सत्यापन के लिए भी बीएसए को निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने निर्देश दिया है कि जो शिक्षक वर्तमान में निलंबित हैं, वे आवेदन के लिए योग्य हैं। ऐसे शिक्षक को यदि तबादले का लाभ मिलता है तो उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही समाप्त होने के बाद उन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा
0 تعليقات