प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 व 2021 की भर्ती में चयन के बावजूद कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त रह गए शिक्षकों के दो हजार से अधिक पदों पर प्रतीक्षा सूची से तैनाती के लिए काउंसिलिंग शिक्षा निदेशालय में दस जुलाई से 11 से तीन बजे तक होगी।
टीजीटी 2016 में 791 व टीजीटी 2021 में 1056 जबकि पीजीटी 2021 में 90 और पीजीटी 2016 में भी तकरीबन 90 पद रिक्त हैं जिनका सत्यापन हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने वरीयता क्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को संस्था आवंटित करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।
काउंसिलिंग समय सारिणी
टीजीटी 2016
● हिन्दी व गृह विज्ञान दस जुलाई
● सामाजिक विज्ञान 11 जुलाई
● संस्कृत, उर्दू, संगीत वादन, कृषि व शारीरिक शिक्षा 12 जुलाई
● गणित व अंग्रेजी 13 जुलाई
● विज्ञान व जीव विज्ञान14 जुलाई
टीजीटी 2021
● हिन्दी 17 जुलाई
● संस्कृत, उर्दू एवं विज्ञान 18 जुलाई
● अंग्रेजी 19 जुलाई
● गणित 20 जुलाई
● गृह विज्ञान, कला, संगीत गायन व संगीत वादन 21 जुलाई
0 تعليقات