बाराबंकी। शनिवार को नवागत खंड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने बीईओ कार्यालय त्रिवेदीगंज में कार्यभार
ग्रहण किया। प्राथमिक शिक्षक संघ त्रिवेदीगंज के अध्यक्ष रामयश विक्रम व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह जिला सचिव हेमन्त यादव अतेवा ब्लॉक अध्यक्ष राम सागर वर्मा संघ पदाधिकारीगण तथा शिक्षक द्वारा नवागत बीईओ का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बीईओ द्वारा उपस्थित संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों व कार्यालय सहयोगियों का परिचय प्राप्त किया गया तथा निपुण भारत मिशन, कायाकल्प सहित समस्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की गई।इस मौके पर रमेश सिंह राजेश कुमार वर्मा हरे राम पटेल सुनील कुमार जगदीश कुमार मधुर मोहन पंकज कुमार वर्मा शिव कुमार सर्वेश वर्मा अजय कुमार ललित वर्मा अनुपम अवस्थी उदयराज रंजना गुप्ता सपना मिश्रा, सहित सम्मानित संघ पदाधिकारी, शिक्षक साथी आदि उपस्थित रहे।
0 تعليقات