यूपी में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना के लिए जवानों की भर्ती 20 जुलाई से 16 जनवरी तक होने जा रही है। भर्ती रैली फतेहगढ़, बड़ौत, लखनऊ, आगरा, अमेठी और गोरखपुर में होगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अफसरों को इसके लिए युवाओं को किसी तरह की समस्या न होने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को समीक्षा के दौरान कहा कि भर्ती रैली के दौरान कांवड़ यात्रा भी है। रैली से संबंधित जिलों में कानून-व्यवस्था मजबूत रखी जाए। मौसम देखते हुए भर्ती स्थलों पर जलभराव न होने दें।
मुख्य सचिव ने कहा कि भती रैली स्थलों पर रहने खाने, शेल्टर आदि के साथ सफाई, बिजली, पानी, शौचालय की उचित व्यवस्था हो। भर्ती केंद्र पर ही अभ्यर्थियों का पंजीकरण हो। डीएम, एडीएम के साथ एसएसपी को नोडल अधिकारी बनाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि भती रैली स्थलों पर रहने खाने, शेल्टर आदि के साथ सफाई, बिजली, पानी, शौचालय की उचित व्यवस्था हो। भर्ती केंद्र पर ही अभ्यर्थियों का पंजीकरण हो। डीएम, एडीएम के साथ एसएसपी को नोडल अधिकारी बनाएं।
0 تعليقات