Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एडेड जू. हाईस्कूलों में भर्ती को किया घेराव, प्रधानाध्यापकों-शिक्षकों के 1894 पदों पर भर्ती की मांग

 प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों के 1894 पदों पर भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। सीपी सिंह सिंगरौर, ज्ञानवेंद्र सिंह, अमित विश्वकर्मा, अमरजीत सिंह व राहुल सिंह आदि ने अपर निदेशक बेसिक संजय यादव से मुलाकात कर कहा कि भर्ती पर हाईकोर्ट की रोक नहीं है। अपर निदेशक ने इस मामले में विधिक राय लेने का आश्वासन दिया।



17 अक्तूबर 2021 को इस भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का संशोधित परिणाम हाईकोर्ट के आदेश पर छह सितंबर 2022 को जारी हुआ। संशोधित परिणाम में सहायक अध्यापकों के 1504 पदों के लिए 42066 जबकि प्रधानाध्यापकों के 390 पदों के लिए 1544 अभ्यर्थी सफल हुए। फिर कुछ अभ्यर्थियों ने याचिकाएं कर दी जो विचाराधीन हैं।


परीक्षा नियामक कार्यालय पर भी गरजे अभ्यर्थी

एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती के लिए हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज का घेराव किया है। नागेन्द्र पांडेय समेत अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रभावी पैरवी न होने के कारण याचिका का निस्तारण नहीं हो पा रहा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts