हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला टीचर ऑनलाइन क्लास लेते हुए नजर आ रही है, क्लास के दौरान महिला टीचर के द्वारा कुछ ऐसी अश्लील हरकतें की जा रही हैं जिसे देखकर आपकी आंखें शर्म से झुक जाएंगी। कहा जा रहा है कि ऑनलाइन टीचिंग के दौरान इस महिला टीचर ने अधिक से अधिक व्यूज और सब्सक्राइबर पाने के लिए यह गंदी हरकत की।
हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन यूट्यूब पर पढ़ाने वाली महिला टीचर मधु सिंह की। सोशल मीडिया पर यूट्यूब वाली एक महिला टीचर के अश्लीलता के चर्चे वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि अश्लील मनोभाव से शिक्षा देने वाली मधु सिंह नाम की महिला टीचर अपने यूट्यूब चैनल पर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाती हैं। मधु सिंह नाम की इस महिला टीचर के यूट्यूब चैनल का नाम भी मधु सिंह ही है। महिला टीचर मधु सिंह के पढ़ाने के इस तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया। गंदे तरीके से पढ़ाने वाले ऐसे वीडियोस को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मधु सिंह को काफी खरी-खोटी सुनाई।
टीचर का आलम यह था कि पढ़ाने पर कम बल्कि शारीरिक अदाओं पर ज्यादा जोर था। अगर आप भी मधु सिंह के पढ़ाने का तरीका देखेंगे तो आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे, दंग रह जाएंगे दांतो तले अंगुलियां दबा लेंगे
अश्लीलता से भरा पढ़ाने का ऐसा तरीका जिसे हर कोई देखकर शर्मसार हो जाए। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि महिला यूट्यूब टीचर ने अश्लीलता से पढ़ाने का तरीका इसलिए खोजा जिससे उसे ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिले और उसके यूट्यूब चैनल को लोग अधिक से अधिक सब्सक्राइब कर लें।
टीचर द्वारा अश्लीलता से पढ़ाए गए सभी वीडियो को यूजर्स ने काफी खरी-खोटी सुनाई।
मोहित नाम के यूजर्स लिखा कि ऐसा शिक्षक होने के नाम पर एक कलंक है। एक शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो अपने शिष्य को अंधकार से उजाले की तरफ ले जाता है न की व्यूज और थोड़ी सी लोकप्रियता के चक्कर में अश्लीलता पर उतर आए।
बेरोजगार किंग ने लिखा कि ये मधु सिंह है, #सरकारी_नौकरी की तैयारी करवाती है। पिछले कुछ दिनों से अपनी अश्लील कपड़ो और हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। व्यूज के चक्कर में अश्लीलता की हदें पार कर रही है।ऐसे लोग शिक्षक नाम को कलंकित कर रहे है। इन पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए।
धनंजय पंडित नाम के यूजर्स ने लिखा कि चैनल नया है! व्यूज चाहिए! परिश्रम करना नहीं है! अश्लीलता के सहारे, प्रसिद्धी चाहिए! तू शिक्षक नहीं! रेड लाइट एरिया, की औरत लगती है!
प्रवीन यादव ने शिक्षक तथा शिक्षा जैसे पवित्र कार्य को कलंकित करने वाली प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के नाम पर अश्लीलता परोस रही मधु सिंह नामक महिला के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर चैनल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
अंशुल शर्मा ने लिखा कि इनसे मिलिए ये है मधु सिंह टीचर जो YouTube पे इस तरह की बेशर्मी दिखाती है केवल व्यूज़ पाने के लिए ऐसे जाहिलों की वजह से टीचिंग profession भी बदनाम हो रहा है।
अश्लीलता इतनी की यूट्यूब के वीडियो पर लिख दिया 1000 सब्सक्राइबर होने पर और कुछ और भी दिखाऊंगी।
देखें वीडियो…
नोट: मधु सिंह नाम की महिला टीचर का यह वीडियो आपत्तिजनक है।
समाजवादी छात्र सभा के पूर्व छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने लखीमपुर की कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देते हुए अध्ययन के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाली मधु सिंह के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कर गिरफ्तारी करने व सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अश्लीलता फैलाने वाले चैनल व आई0डी0 पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की।
प्रवीण ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि विगत पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मस पर धड़ल्ले से अश्लीलता व नग्नता परोसी जा रही है जो कि बच्चों / छात्रों, युवाओं समेत सम्पूर्ण समाज को दूषित कर रही है। महोदय हाल ही कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मधु सिंह के नाम से एक महिला द्वारा प्रतियोगी परीक्षा को तैयारी के नाम अश्लील हरकतें की जा रही है।
आपसे अनुरोध है कि मधु सिंह को खिलाफ शिकायत दर्जकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए, सोशल मीडिया के समस्त अश्लीलता फैलाने वाले चैनल व आई0डी0 पर प्रतिबन्ध लगवाने का कष्ट करें।
0 تعليقات