सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में सरकार के बेहतर शिक्षा व्यवस्था की शिक्षक हवा निकालने का कार्य कर रहे हैं। तीन से 13 जुलाई के बीच ब्लॉक स्तरीय टीम ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें बिना किसी सूचना के 63 शिक्षक और अनुदेशक लापता मिले। इस पर बीएसए ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। साथ ही अनुपस्थिति की तिथि का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
जिले मेंं तीन जुलाई से 13 जुलाई के बीच परिषदीय विद्यालयों का अलग-अलग तिथियों में खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों समेत गैर विभागीय अफसरों ने निरीक्षण किया जिसमें 63 कर्मचारी गैरहाजिर मिले हैं। इस पर बीएसए ने सभी के वेतन और मानदेय में कटौती करने का आदेश दिया है।
अनुपस्थित शिक्षकों में राम रतन, अंकिता यादव, सुमिता सिंह, सुरेंद्र प्रताप, विनोद कुमार यादव, चंद्रभान सिंह, सुमन, अजय कुमार गौर, शैलेंद्र प्रताप सिंह, ममता कुमारी, मन श्याम चौधरी, विवेक कुमार द्विवेदी, मलिक अमरीन, छाया यादव, राघवेंद्र प्रताप मिश्र, विजय शंकर यादव, मिथिलेश कुमार सोनकर, संजीव कुमार, प्रगति सैनी, सुभाषचंद्र, दीक्षा शर्मा, नसीबदार, कृतिका, सविता कुमारी, निधि शर्मा, जलील हैदर, मीनू सिंह, रविंद्र कुमार गौड़, प्रदीप सिंह, विदुषि शर्मा, ज्योति बाला शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षामित्र नदीम अहमद, विद्यावती, दुर्गा प्रसाद, अफसाना खातून, शोभारानी, आशीष कुमार मिश्र, प्रीती मिश्र, अभिषेक चौधरी, प्रतिभा श्रीवास्तव, वंदना सिंह, सुनील कुमार पांडेय, आबैदुरर्हमान, जाकिर हुसेन, पूनम मिश्रा, रागिनी त्रिपाठी, पूनम चौधरी, सरिता चौधरी, पिंकी चौधरी, सविता शर्मा, सरिता देवी, अंबालिका पांडेय, नीतू मालवीय, किरन बाला, लक्ष्मी चौधरी, शोभा देवी, संध्या त्रिपाठी, राजकुमार देवी, नीरज चौधरी, बलिराम यादव, सुभाष चंद्र। इसके अलावा अनुदेशक अमित कुमार त्रिपाठी और हरिशंकर गुप्ता शामिल हैं।
बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अनुपस्थित सभी को वेतन और मानदेय कटौती का निर्देश दिया गया है। बीईओ को मानव संपदा के सर्विस बुक पर अंकन करते हुए तीन दिवस के भीतर अनुपालन आख्या मांगी गई है।
0 تعليقات