राज्य अध्यापक पुरस्कार के आवेदन एक से 15 तक करें
● माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों से मांगे आवेदन
● शिक्षक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
लखनऊ। शासन ने माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों से राज्य अध्यापक पुरस्कार और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं। इन स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को एक दिसम्बर से 15 दिसम्बर बीच ऑनलाइन आवेदन करना है।
school.upmsp.edu.in पर आवेदन करने हैं। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक राज्य अध्यापक पुरस्कार और स्ववित्त पोषित स्कूलों के शिक्षक मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला स्तरीय समिति को आवेदनों का परीक्षण एवं सत्यापन 16 से 25 दिसम्बर तक करना है।
0 تعليقات