लखनऊ। शिक्षामित्रों की समस्याओं के संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल से विधान सभा भवन में मिला। उन्हें शिक्षामित्रों की समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई और जल्द इनके निस्तारण का अनुरोध किया गया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने मंत्रीगण को अवगत कराया की 18 अक्तूबर को शिक्षामित्रों ने राजधानी में धरना-प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम के नेतृत्व में गठित कमेटी की एक बैठक हुई है। अगली बैठक प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ होनी है। शिव कुमार ने जल्द से जल्द बैठक कराकर शिक्षामित्रों के मानदेय, स्थायीकरण आदि मुद्दों पर निर्णय कराने की मांग की। मंत्रियों ने जल्द सकारात्मक कार्यवाई का आश्वासन दिया। ब्यूरो
0 تعليقات