Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

LIC Policy Jeevan Utsav: एलआईसी ने लांच की "जीवन उत्सव" नई पॉलिसी, अब जीवनभर जेब में पैसे भरेगा ये नया प्लान

 LIC Policy Jeevan Utsav: जीवनभर जेब में पैसे भरेगा ये नया प्लान


पेश है एलआईसी का जीवन उत्सव - आजीवन गारंटीड रिटर्न तथा लाभ चुनने के विकल्प के साथ पूर्ण आयु जीवन बीमा


भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने बुधवार को एक नई स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम का नाम एलआईसी जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav) है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स और पूर्ण लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। इस स्कीम में सलेक्टेड प्रीमियम भुगतान अवधि (नियमित आय से फ्लेक्सी आय) के आधार पर, बीमा राशि का 10% निर्दिष्ट वर्षों के बाद हर साल वापस कर दिया जाता है। यह स्कीम पॉलिसीधारक को जीवनभर लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करती है। पॉलिसीधारक को कवर शुरू होने पर दो विकल्पों में से कोई एक चुनना होता है। इन विकल्पों के अलग-अलग फायदे हैं। विकल्प I - नियमित आय लाभ। विकल्प II - फ्लेक्सी आय लाभ।

एलआईसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के में लिखा, 'एलआईसी जीवन उत्सव नाम से नई स्कीम शुरू कर रहे हैं। इसमें आपको लाइफटाइम गारंटीड रिटर्न मिलेगा। साथ ही संपूर्ण जीवन बीमा का फायदा मिलेगा।'

अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं
एलआईसी की इस नई स्कीम में न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है। हालांकि, अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है। इस पॉलिसी में 5 से 16 साल की सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि है। साथ ही लाइफ टाइम रिटर्न्स की सुविधा है। इस स्कीम के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है और 75 साल अधिकतम प्रीमियम समाप्ति उम्र है।

ब्याज और निकासी

एलआईसी delayed और cumulative फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट्स पर 5.5% सालाना की दर से ब्याज का भुगतान करेगी। यह निकासी, सरेंडर या मृत्यु की तारीख तक, जो भी पहले हो, पूरे महीनों के लिए सालाना आधार पर कैलकुलेट की जाएगी। वहीं, लिखित रिक्वेस्ट देने पर एक पॉलिसीधारक 75% तक रकम निकाल सकता है, जिसमें ब्याज भी शामिल है। इस स्कीम में मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं है।

*शर्तें लागू

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts