लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने शनिवार सुबह गोल्फ क्लब चौराहा पर प्रदर्शन किया। अचानक बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने से पुलिस- प्रशासन ने बसें मंगवाकर प्रदर्शन कर रहे
अभ्यर्थियों को फिर से ईको गार्डेन भेजा। वहीं, एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी से मिलवाया गया। उन्होंने 22 जनवरी के बाद सीएम से मुलाकात का आश्वासन दिया। 69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों ने आरक्षण में गड़बड़ी का मामला उठाया था। 13 मार्च 2023 को हाईकोर्ट लखनऊ की सिंगल बेंच ने 6800 सूची को रद्द करते हुए भर्ती की पूरी सूची के पुनरावलोकन का निर्देश दिया था।निषाद समाज की रैली में की नारेबाजी
लखनऊ। निषाद समाज की संकल्प दिवस रैली में बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती से वंचित रहे के पिछड़े और दलित वर्ग के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने एनडीए के सभी नेताओं के भाषण के दौरान नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया। मंच की ओर बढ़ते अभ्यर्थियों को रोकने के लिए हल्की धक्का मुक्की भी हुई। निषाद समाज की ओर से रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित रैली में केंद्रीय श्रम, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जैसे ही भाषण देने आए। वैसे ही हाथों में बैनर, तख्तियां लिए नारेबाजी करने लगे।
0 تعليقات