रामपुर। सपा नेता आजम खां के रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) के गर्ल्स विंग से खाली कराए गए भवन में अब राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज को शिफ्ट किया जाएगा।
इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शासन से शिकायत की थी कि आजम खां के जौहर ट्रस्ट को आवंटित पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) संचालित हो रहाहै। शिकायत में यह कहा गया था कि ट्रस्ट को जिन शर्तों पर यह भवन आवंटित किया गया था, उनका पालन नहीं हो रहा है। जांच में शिकायत सही पाई गई थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने जौहर ट्रस्ट को आवंटित शिक्षा विभाग की जमीन की लीज को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद आरपीएस गर्ल्स विंग के भवन को नौ नवंबर 2023 को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने खाली करा लिया था।
0 تعليقات