लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर
से कराए गए औचक निरीक्षण में दिसंबर माह में 8665 शिक्षक अनुपस्थित मिले। विभाग ने इनमें से 1651 शिक्षकों पर कार्रवाई न करने व इसकी सूचना पोर्टल पर अपलोड न करने पर संबंधित बीएसए से नाराजगी जताई है। इन्हें दो दिन में कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
वहीं सितंबर-अक्तूबर में अनुपस्थित मिले शिक्षकों में से भी 20 फीसदी पर कार्रवाई नहीं की गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस पर नाराजगी जताते हुए अमेठी, सोनभद्र, झांसी, बहराइच, गाजियाबाद, एटा, जौनपुर, मिर्जापुर, मैनपुरी, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, कौशांबी, बलिया व गौतमबुद्ध नगर के बीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने तीन दिन के अंदर इस पर अपना स्पष्टीकरण व बचे हुए शिक्षकों पर कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया है
0 تعليقات